मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लालसागर वन खंड में मातृ वन की स्थापना की

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
  • वट का पौधा लगाकर दिया हरियालो राजस्थान का संदेश

जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में शुक्रवार को जोधपुर के लालसागर वन खंड में मातृ वन की स्थापना की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर वट का पौधा लगाकर हरियालो राजस्थान का संदेश दिया। शर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य जारी रखने की प्रेरणा देते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को और गति प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक अतुल भंसाली भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर चलाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के तहत प्रदेशभर में मातृ वन की स्थापना की जा रही है। जोधपुर में मातृ वन के माध्यम से लालसागर वन खंड की पारिस्थितिकी को पुनर्जीवित कर हरित क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें ; हीरालाल नागर ने अतिवृष्टि प्रभावितों को त्वरित राहत देने के दिए निर्देश