मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्री गोविंद देव जी मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपनी पत्नी के साथ जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनता की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश हर युग में प्रासंगिक हैं और हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमें निष्काम भाव से कर्म करने, अन्याय का विरोध करने और जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने का संदेश दिया है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे भगवान श्रीकृष्ण के महान आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और देश तथा प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान देने का संकल्प लें।

यह भी पढ़े :पुलिस उप निरीक्षकों की पदोन्नति परीक्षा 30 और 31 अगस्त को जयपुर में होगी