सीएम भजनलाल शर्मा ने ‘विशेष योग्यजन बहन सम्मान दिवस’ में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित कीं

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर के जामडोली स्थित सामाजिक न्याय संकुल परिसर में आयोजित ‘विशेष योग्यजन बहन सम्मान दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद बहनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट कीं, ताकि उन्हें आवागमन में सुविधा मिल सके।

सीएम भजनलाल शर्मा ने 'विशेष योग्यजन बहन सम्मान दिवस' में मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित कीं

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ और ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान दिवस विशेष योग्यजन बहनों के प्रति समाज की जिम्मेदारी को दर्शाता है। इस पहल से न केवल इन बहनों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण के संदेश को भी मजबूत करेगा।

सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री ने मुहाना मंडी में बायो-सीएनजी प्लांट को दी मंजूरी