राजस्थान विधानसभा में कानून-व्यवस्था पर कांग्रेस का हंगामा, सदन स्थगित

राजस्थान विधानसभा
राजस्थान विधानसभा

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने राज्य में खराब होती कानून-व्यवस्था को लेकर जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के विधायक वेल में आ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में माफिया राज चल रहा है और सरकार कहीं दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने मांग की कि सदन में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर एक दिन पूरी चर्चा होनी चाहिए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि इस बारे में आज बीएसी (कार्य सलाहकार समिति) की बैठक में विचार किया जाएगा।

लेकिन कांग्रेस विधायक उनकी बात से संतुष्ट नहीं हुए और नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। हंगामा लगातार बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

दोपहर दो बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी कांग्रेस विधायक फिर से वेल में आकर नारेबाजी करने लगे, लेकिन इस बार विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बीच भी सदन की कार्यवाही जारी रखी।

इससे पहले सुबह भी कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। वे हाथों में ‘बिगड़ती कानून-व्यवस्था’ जैसे नारे लिखे पोस्टर लिए हुए थे।

यह भी पढ़े : राज्य स्तरीय पंच गौरव समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न