जयपुर : उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में राजस्थान के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए हुए जनप्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों और जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
सचिवालय स्थित कार्यालय में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे माननीय जनप्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट कर उनके विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए… pic.twitter.com/kSY7ZmIi9o
— Diya Kumari (@KumariDiya) August 20, 2025
उप-मुख्यमंत्री कुमारी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए विषयों पर गंभीरता से विचार किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि क्षेत्रीय विकास कार्यों को गति मिल सके और आमजन को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।
इस अवसर पर बारां-अटरू के विधायक राधेश्याम बैरवा, बिलाड़ा के विधायक अर्जुन लाल गर्ग, बानसूर के विधायक देवी सिंह शेखावत, कपासन के विधायक अर्जुन लाल जी जीनगर, सूरजगढ़ के श्रवण कुमार, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना और सुजानगढ़ से भाजपा प्रत्याशी संतोष मेघवाल भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :स्मार्ट मीटर के विरोध में झुंझुनू जिला बंद, व्यापारियों और आमजन ने जताया कड़ा विरोध