डिप्टी सीएम दीया कुमारी संत समागम में हुई शामिल, संतजनों का लिया आशीर्वाद

डिप्टी सीएम दीया कुमारी
डिप्टी सीएम दीया कुमारी

जयपुर। राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज त्रिवेणी धाम की पावन धरा पर आयोजित संत समागम, अमृत महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भाग लिया। यह आयोजन बड़े बाबा जी श्री भगवान दास जी महाराज के जन्मोत्सव और श्री श्री 1008 नारायण दास जी महाराज के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी
डिप्टी सीएम दीया कुमारी

दीया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें राम रिछपाल जी महाराज के सानिध्य में संतजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि परम पूज्य नारायण दास जी महाराज ने जीवन भर सेवा, सत्कर्म और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। विशेषकर उन्होंने बालिका शिक्षा, संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार और चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया जो आज भी समाज के लिए प्रकाश स्तंभ है।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी
डिप्टी सीएम दीया कुमारी

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज संत महापुरुषों का सम्मान और सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का संरक्षण व संवर्धन हो रहा है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।

यह भी पढ़े : केनस्टार ने लॉन्च की नई 5 स्टार वाटर हीटर रेंज, बाथ बन जाए कैंपेन के साथ