देवस्थान मंत्री ने किए विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर्शन

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत
  • प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना

जयपुर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की। इस अवसर पर देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने सभी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व सामाजिक एकता, सौहार्द्र और लोक संस्कृति के संवर्धन का विशेष अवसर है।

उन्होंने कहा कि विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता बुद्धि, विवेक, समृद्धि और सौभाग्य के अधिष्ठाता देव भगवान गणेश की पूजा, आराधना का उत्सव है। श्रद्धा, विश्वास और उत्साह का प्रतीक है। गणेश चतुर्थी का उत्सव हम सबको ज्ञान, संयम और सकारात्मक दृष्टिकोण से सभी चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने की प्रेरणा देता है। विघ्नहर्ता भगवान गणेश से मैं प्रार्थना करता हूं कि वे व्यक्ति-निर्माण तथा राष्ट्र-निर्माण के मार्ग की सभी बाधाओं को दूर करते रहें तथा उनके आशीर्वाद से सभी प्रदेशवासी, पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली अपनाते हुए, सशक्त प्रदेश के निर्माण में निष्ठा के साथ कार्यरत रहें।

यह भी पढ़ें ; उदयपुर की मेधावी छात्राओं ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात