देवनानी ने 60वें त्रिदिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव पोस्टर का किया विमोचन

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को यहां विधानसभा में 60वें त्रिदिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। यह महोत्सव अनंत चिंता हरण गणेश मंदिर, गणेश कॉलोनी, शिवाड़ एरिया, आमेर रोड, जयपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम संयोजक पंडित सौरभ शर्मा (अभिनव) ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को महोत्सव में आमंत्रित करते हुए बताया कि यह आयोजन परंपरा, श्रद्धा और संस्कृति का संगम होगा। इस महोत्सव के तहत विविध आध्‍यात्मिक अनुष्ठान, भजन संध्या तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहभागी होंगे।

यह भी पढ़ें ; आरजीएचएस घोटाले पर कार्रवाई : चिकित्सा विभाग ने 5 डॉक्टरों व 9 कर्मियों को किया निलंबित