जंतर मंतर पर स्वच्छता अभियान में उतरीं दीया कुमारी, दिया खास संदेश

जंतर मंतर पर स्वच्छता अभियान में उतरीं दीया कुमारी, दिया खास संदेश
image source : via x.com
  • जंतर मंतर पर दीया कुमारी ने स्वच्छता अभियान चलाया
  • स्वच्छ भारत मिशन और प्लास्टिक मुक्त भारत को बताया जनआंदोलन
  • सफाई कर्मियों को सम्मानित कर प्रेरणास्रोत बताया

Diya Kumari joins cleanliness: जयपुर के विश्व प्रसिद्ध जंतर मंतर पर आज स्वच्छता अभियान का आयोजन हुआ, जिसमें राजसमंद सांसद और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ का हिस्सा है।

जंतर मंतर पर स्वच्छता अभियान में उतरीं दीया कुमारी, दिया खास संदेश
image source : via x.com

दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ अब केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि एक मजबूत जनआंदोलन बन चुका है। इससे न केवल पर्यावरण की रक्षा हो रही है, बल्कि देश के ऐतिहासिक स्थलों और पर्यटन को भी नई ऊँचाइयाँ मिल रही हैं।

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता को केवल सरकारी अभियान न समझें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या, व्यवहार और संस्कार का हिस्सा बनाएं।

यह भी पढ़े : जयपुर नगर निगम का नया नक्शा तैयार : सबसे बड़ा और सबसे छोटा वार्ड तय

इस दौरान दीया कुमारी ने सफाईकर्मियों और स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया और कहा कि वही असली प्रेरणास्रोत हैं, जो हर दिन अपने श्रम से भारत की छवि को निखारने का कार्य कर रहे हैं।