जयपुर: डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनीस सभ्यतागत आदान-प्रदान के ऐतिहासिक महत्व का प्रत्यक्ष अनुभव कार्यक्रम के तहत चीन जाने वाले 9 सदस्यीय भारतीय दल में राजस्थान से दो सदस्य शामिल होंगे। इनमें कोटा के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर कौशल गौतम और जयपुर मणिपाल विश्वविद्यालय के डाटा साइंस के छात्र सार्थक शर्मा शामिल हैं।
यह दल डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनीस के पदचिन्हों पर चलते हुए सभ्यतागत आदान-प्रदान के ऐतिहासिक महत्व का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए सात दिवसीय चीन दौरे पर जाएगा। इस दौरान यह दल चीन के यनान, षियान, जूआंग और बीजिंग जैसे प्रमुख शहरों का भ्रमण करेगा।
फ्रेंड्स ऑफ चाइना सोसाइटी इंडिया चैप्टर द्वारा आयोजित चायना एक्सचेंज विजिट प्रोग्राम 2025 के तहत इस दल का चयन किया गया है। दिल्ली से यह दल 25 अगस्त को रवाना होगा और 2 सितंबर को वापस लौटेगा।
चीनी दूतावास, भारत कार्यालय इस यात्रा के लिए वीजा आवेदन में सुविधा प्रदान करेगा और साथ ही आने-जाने की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (इकोनॉमी क्लास) का खर्च, विदेश यात्रा दुर्घटना बीमा और चीन में प्रवास के दौरान परिवहन, भोजन और आवास सहित सभी स्थानीय व्यवस्थाएं भी वहन करेगा।
यह भी पढ़े :त्योहारों से पहले महंगाई की मार: राजस्थान में सरस घी 20 रुपये प्रति लीटर महंगा