डॉ. द्वारकानाथ कोटनीस सभ्यतागत आदान-प्रदान के अंतर्गत दल चीन यात्रा से लौटा

डॉ. द्वारकानाथ कोटनीस
डॉ. द्वारकानाथ कोटनीस

जयपुर। फ्रेंड्स ऑफ चाइना सोसायटी इंडिया द्वारा 9 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ. द्वारकानाथ कोटनीस के पदचिन्हों पर “सभ्यतागत आदान-प्रदान के ऐतिहासिक महत्व” का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए चीन का दौरा करने के बाद भारत लौटा। सोसायटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुकर डोरिया ने बताया कि चीन और भारत के बीच 9 सदस्यों ने 7 दिनों (26 अगस्त – 1 सितंबर, 2025) के लिए यानान, शीआन, शीज़ीयाज़ूआंग और बीजिंग, चीन का दौरा किया।

भारत भर के नौ सदस्यीय समूहों में से राजस्थान से दो प्रतिभागी सार्थक शर्मा, डेटा-साइंस के छात्र, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर और डॉ. कौशल गौतम, (कैंसर विशेषज्ञ) कोटा का जयपुर पहुंचने पर डॉ मधुकर डोरिया एवं सचिव अरुण जोशी एवं सी ई ओ प्रदीप कुलश्रेष्ठ,डॉ पवन सिंघल द्वारा स्वागत किया गया।

दोनों ने बताया कि चीन में सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर को बहुत सहेज कर रखा हुआ है तथा सभी को ए आई के माध्यम से डिजिटलाई किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में भी चीन बहुत एडवांस है तथा ऑर्गन स्पेसिफिक सॉफ्टवेयर डाटा कनेक्शन सिस्टम द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है और जिससे एक ही क्लिक पर पेशंट की सारी जानकारी मिल जाती है और चिकित्सा में आसानी होती है।

यह भी पढ़ें ; मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कृषि एवं संबद्ध विभागों की बजट घोषणाओं की समीक्षा की, किसान आयोग की अंतरिम रिपोर्ट जारी