अरब सागर का असर: राजस्थान में मौसम का बदलाव

अरब सागर का असर
अरब सागर का असर:

जयपुर। अरब सागर में बने सिस्टम से आ रही नमी भरी हवाओं के कारण राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। राज्य के कई जिलों में बादल छाने, तेज आंधी और बरसात के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को दिनभर मौसम बदला-बदला रहा, जिससे गर्मी से राहत मिली। वहीं, शुक्रवार को भी 18 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी जयपुर में भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

गुरुवार को बीकानेर, सीकर, करौली, बाड़मेर और जैसलमेर समेत कई जिलों में बारिश हुई। कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी भी चली। बाड़मेर में शाम को करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे विवेकानंद सर्किल पर पानी भर गया और कारों के पहिए तक डूब गए। बाड़मेर में एक मकान पर पेड़ गिर गया और एक घर का टेंट तेज हवा के कारण उड़कर मोबाइल टावर के पास जा पहुंचा।

जैसलमेर के रामदेवरा में तेज हवा के कारण कई दुकानों के टीनशेड उड़ गए। करौली जिले के श्रीमहावीरजी कस्बे में एक मकान की पट्टियां गिरने से आठ साल का बच्चा घायल हो गया। बच्चे को सिर और कंधे पर चोटें आईं और उसे टांके लगाने पड़े। जिले के नादौती और गुढ़ाचंद्रजी क्षेत्र में धूल भरी आंधी के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई।