-
ऊर्जा विभाग की समीक्षा
-
अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में अपार संभावनाएं
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने तथा अक्षय ऊर्जा सहित प्रगतिरत विभिन्न ऊर्जा परियोजनाओं के कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अपार
संभावनाएं हैं।
इस संबंध में किसानों को पीएम कुसुम योजना के माध्यम से ऊर्जा प्रदाता बनाने के साथ ही प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को भी सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे राज्य का उपभोक्ता अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ ही अतिरिक्त ऊर्जा से अपनी आय भी बढ़ा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं निर्बाध ऊर्जा के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए योजना बनाकर प्राथमिकता से कार्यों को पूरा किया जाए। इस अवसर पर ऊर्जा एवं संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें ; पश्चिमी राजस्थान के हर खेत तक पहुंचेगा सिंधु का पानी : शेखावत