विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस 2025
विश्व पर्यावरण दिवस 2025

सीआईआई राजस्थान द्वारा 7आर कॉन्क्लेव के 8वें संस्करण का आयोजन कल

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) राजस्थान द्वारा बुधवार, 4 जून को होटल आईटीसी राजपूताना में 7आर कॉन्क्लेव (रीथिंक, रिफ्यूज, रिड्यूस, रीयूज, रिफर्बिश, रिकवर, रीसाइकिल) के 8वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। यह कॉन्क्लेव ‘फ्यूचर सिटीज – सस्टेनेबल, रेजिलिएंट एंड थ्राइविंग’ थीम पर केंद्रित रहेगा। इस अवसर पर राजस्थान की ग्रीन रेटिंग प्राप्त कंपनियों को सीआईआई-आईजीबीसी पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। कॉन्फ्रेंस का फोकस ऐसे नवाचारी समाधानों, तकनीकों और रणनीतियों पर होगा, जो शहरों के विकास के साथ-साथ उनके पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने में मदद करें। गौरतलब है कि सीआईआई इस कॉन्क्लेव का आयोजन राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) और राज्य सरकार के सहयोग से पिछले कई वर्षों से करता आ रहा है।

राजस्थान की ग्रीन रेटिंग कम्पनियों को प्रदान किए जाएंगे सीआईआई-आईजीबीसी अवॉर्ड

कॉन्क्लेव के दौरान ‘फ्यूचर सिटीज – सर्कुलरिटी, सस्टेनेबल, रेजिलिएंट एंड थ्राइविंग’ विषय पर एक विशेष सत्र और दो तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें पहला तकनीकी सत्र – ग्रीन एजेंडा प्राप्त करना- जल उपयोग और कचरा प्रबंधन के माध्यम से संपत्ति सृजन; जल प्रबंधन और विनियमन; ठोस अपशिष्ट प्रबंधन; सीईटीपी और एसटीपी; प्लास्टिक कचरा प्रबंधन; ग्रीन फाइनेंसिंग, बेस्ट प्रैक्टिस / केस स्टडी पर आधारित होगा। वहीं, दूसरा तकनीकी सत्र, आज की दुनिया में सर्कुलरिटी – सर्कुलरिटी; ग्रीनको / ग्रीन बिल्डिंग्स; सीबीएएम और कार्बन ट्रेडिंग (न्यूट्रलिटी); ईएसजी (ESG); ग्रीन मोबिलिटी और नेट ज़ीरो लक्ष्य पर केंद्रित होगा। कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों को संबोधित करने के लिए कई प्रतिष्ठित वक्ताओं व विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।

‘फ्यूचर सिटीज – सस्टेनेबल, रेजिलिएंट एंड थ्राइविंग’ थीम पर कॉन्क्लेव

इनमें राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, चेयरपर्सन, अपर्णा अरोड़ा; सीईओ- हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और कार्यकारी निदेशक, वेदांता लिमिटेड, अरुण मिश्रा; सीआईआई राजस्थान, अध्यक्ष और संस्थापक एमडी और सीईओ, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, संजय अग्रवाल; मनु यंत्रालय प्राइवेट लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, अभिनव बांठिया; श्री सीमेंट लिमिटेड, संयुक्त अध्यक्ष (स्ट्रैटेजिक सोर्सिंग), सौरभ पलसानिया; स्टार सीमेंट लिमिटेड, कार्यकारी निदेशक, पंकज केजरीवाल; सेंट गोबेन ग्लास मैन्युफैक्चरिंग, प्लांट हेड – भिवाड़ी, टी के चक्रवर्ती; ग्रीनलाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड, सीईओ, आनंद मिमानी; सीआईआई सोहराबजी ग्रीन बिजनेस सेंटर, उप कार्यकारी निदेशक, आनंद एम; ग्रीन जीन एनवायरो प्रोटेक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीईपीआईएल), निदेशक, प्रियेश भाट्टी; केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी), क्षेत्रीय निदेशक – पश्चिमी क्षेत्र, ईआर एमएस राठौड़; संयोजक – सीआईआई पैनल ऑन सस्टेनेबिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और एमडी, राजेश मोटर्स ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, शार्विक शाह और सीआईआई राजस्थान, वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख, नितिन गुप्ता शामिल हैं।