- पूर्व IAS रामावतार मीणा ने नवरात्र स्थापना पर ‘दृष्टांत’ संस्था की स्थापना की
- संस्था भारतीय संस्कृति, शिक्षा और संवैधानिक मूल्यों पर करेगी कार्य
- महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास और पर्यावरण संरक्षण भी होंगे उद्देश्य
Ex-IAS Ramavatar Meena Launches “Drishtant” Foundation: जयपुर। नवरात्र स्थापना के पहले दिन पूर्व आईएएस अधिकारी रामावतार मीणा ने नई सामाजिक पहल की शुरुआत की। उन्होंने ‘दृष्टांत’ नाम से संस्था की स्थापना की, जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है।
मीणा ने बताया कि संस्था भारतीय जीवन पद्धति और मूल्यों को युवाओं तक पहुंचाने का काम करेगी। बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और समाज के कमजोर वर्गों जैसे दिव्यांग, बुजुर्ग, बेसहारा लोगों के लिए भी यह संस्था सक्रिय रहेगी। इसके अलावा संस्था ग्रामीण विकास, गरीबों के उत्थान और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष ध्यान देगी।
यह भी पढ़े :भजनलाल शर्मा ने किया पौधारोपण, दिया हरियाली बढ़ाने का संदेश
संविधान की मूल भावना को आमजन तक पहुंचाना भी ‘दृष्टांत’ का अहम लक्ष्य होगा। मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ भारतीय धर्म, दर्शन और अध्यात्म पर विचार गोष्ठियों और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण को भी संस्था की कार्ययोजना में प्रमुखता दी गई है।
रामावतार मीणा ने कहा कि संस्था इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सम्मेलन, प्रकाशन और साहित्यिक गतिविधियों के जरिए जागरूकता फैलाएगी।
✍️ पूर्व IAS रामावतार मीणा का संक्षिप्त परिचय
रामावतार मीणा का जन्म 6 अगस्त 1965 को गांव जीवली, गंगापुरसिटी (जिला सवाई माधोपुर) में हुआ। साधारण ग्रामीण परिवेश से निकलकर उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की। राजनीति विज्ञान में ऑनर्स, एम.ए., एमफिल करने के साथ ही लोक प्रशासन और पत्रकारिता में भी गहन अध्ययन किया।
वर्ष 1996 में उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) जॉइन की। बाद में 2021 में उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नति मिली। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल कल्याण, सामाजिक न्याय जैसे अहम विभागों में योगदान दिया। वे अनुसूचित जाति विकास निगम के प्रबंध निदेशक, आईसीडीएस निदेशक, जेसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक, झुंझुनू जिला कलेक्टर और विभागीय जांच आयुक्त जैसे पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।