बीएसएनएल महिला कल्याण संगठन, जयपुर की कार्यकारिणी की बैठक

बीएसएनएल महिला कल्याण संगठन
बीएसएनएल महिला कल्याण संगठन

जयपुर। दूरसंचार महिला कल्याण संगठन नई दिल्ली की उपाध्यक्ष आरती गोविल के जयपुर आगमन के अवसर पर दिनांक 18 अगस्त 2025 को बीएसएनएल राजस्थान दूर महिला कल्याण संगठन, जयपुर की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। समिति अध्यक्ष मनीषा मालवीय ने पौधा भेंटकर गोविल का स्वागत किया। बैठक में समिति द्वारा अब तक की गईं गतिविधियों की पीपीटी के माध्यम से झलक प्रस्तुत की गई तथा आगामी कार्य योजना पर विचार विमर्श भी किया गया। समिति अध्यक्ष मनीषा मालवीय के निर्देशन में विद्यामित्रम योजना के तहत TWWO जयपुर द्वारा फंड रेस किया गया था और आज इस बैठक में तीन मेधावी छात्रों को एक वर्ष के लिए निशुल्क FTTH कनेक्शन प्रदान किया गया जिससे वे और बेहतर तरीके से अपने शैक्षिक जीवन में आगे बढ़ सकें।

बैठक में मुख्य अतिथि आरती गोविल तथा समिति अध्यक्ष मनीषा मालवीय ने सदस्यों को संबोधित करते हुए समिति की गतिविधियों में सबके सक्रिय सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया तथा आगे भी इसी प्रकार सहयोग देते रहने का आह्वान किया। बैठक में निधि माथुर, प्रधान महाप्रबंधक, सुमित्रा जाखड़, सुनीता मीना, समिति सचिव मोनिका मिनोचा, कोषाध्यक्ष यामिनी माथुर, सोनल सिंहल, श्रीमती रश्मि सिंह तथा बड़ी संख्या में टीडब्लयूडबल्यूए, जयपुर की सदस्य उपस्थित थीं।

यह भी पढ़ें ; फाउंटेन स्क्वायर पार्क : भजनलाल शर्मा सरकार के शहरी विकास की नई पहचान