-
48.18 करोड़ की सीवर परियोजना से झोटवाड़ा में विकास की नई लहर, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की प्रेरणादायक पहल
-
सीवर लाइन निर्माण से झोटवाड़ा में विकास को मिली नई रफ्तार, यही तो है कर्नल राजवर्धन राठौड़ के संकल्प की सिद्धि
-
विकास पुरुष कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में झोटवाड़ा में सीवर लाइन निर्माण से बेहतर हो रही स्वच्छता व्यवस्था
-
झोटवाड़ा के वार्ड 51 और 53 में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ करवा रहे 48.18 करोड़ से सीवर लाइन का विस्तार
जयपुर। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा लगातार ठोस पहलें की जा रही हैं। इसी क्रम में क्षेत्र में 48.18 करोड़ की लागत से आधुनिक सीवर लाइन नेटवर्क का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। 32.28 करोड़ से वार्ड 51 अंतर्गत C-Zone Bypass से PRN-North होते हुए सिरसी रोड से रंगोली गार्डन तक सीवर लाइन का निर्माण कार्य जारी है। यह परियोजना क्षेत्रवासियों को बेहतर जलनिकासी, स्वच्छता और नागरिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह कार्य कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की दूरदर्शिता और जनकल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उनके नेतृत्व में सतत जनसुनवाई, स्थलीय निरीक्षण और प्रशासनिक समन्वय के माध्यम से यह बहुप्रतीक्षित योजना अब धरातल पर उतर चुकी है। वहीं, वार्ड 53 में 15.90 करोड़ से C-Zone Bypass से PRN-North होते हुए रंगोली गार्डन से गांधीपथ लालरपुरा रोड तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। यह योजना क्षेत्र में स्वच्छता और जलनिकासी से जुड़ी समस्याओं का स्थायी समाधान प्रदान करेगी।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की सतत सक्रियता, तकनीकी टीमों के साथ निरीक्षण और समयबद्ध क्रियान्वयन की निगरानी से यह कार्य भी निर्धारित समयसीमा में पूर्ण होने की दिशा में अग्रसर है। इन दोनों योजनाओं के ज़रिए झोटवाड़ा को एक स्मार्ट, स्वच्छ और सुव्यवस्थित क्षेत्र बनाने की दिशा में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का संकल्प, अब सिद्धि की ओर बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें ; मालेगांव ब्लास्ट पर ऐतिहासिक फैसला और सत्य की जीत : मदन राठौड़