जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने गुरूवार बांका डूंगर,तालाब टहला में आयोजित श्री पाबू जी महाराज और श्री रुपनाथ जी महाराज के वार्षिक मेले में शिरकत व पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की। मंत्री शर्मा ने बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी समृद्ध परम्पराओं को जीवंत रखते है और सामाजिक सद्धभाव को बढ़ावा देते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पाबू जी महाराज और रुपनाथ जी महाराज जैसे सभी साधु-संतों द्वारा दिए गए संदेशों को जीवन में आत्मसात् करके आगे बढना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक स्थलों के विकास,उन्नयन व जीर्णोद्धार के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि राज्य सरकार ने विगत दिनों ही इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य को पूरा किया है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाकर उनका संरक्षण अवश्य करें। इस दौरान मेलें में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।