जयपुर में ‘शिल्पकारी फेस्टिव एडिट 2025’ का रंगारंग आगाज़, साड़ियां-ज्वैलरी और हैंडीक्राफ्ट्स बने आकर्षण

जयपुर में ‘शिल्पकारी फेस्टिव एडिट 2025’ का रंगारंग आगाज़, साड़ियां-ज्वैलरी और हैंडीक्राफ्ट्स बने आकर्षण
Image Source : Via Festive Edit 2025
  • फेस्टिव एडिट 2025: जयपुर में भारतीय हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट्स का भव्य प्रदर्शन
  • वर्कशॉप व सत्र: इको प्रिंट, बाटिक और मधुबनी कला से जुड़ने का सुनहरा अवसर
  • मनोरंजन का संगम: साड़ी ड्रेपिंग, लाइव म्यूजिक और डांडिया-गरबा का आयोजन

Festive Edit 2025:  जयपुर। भारतीय हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट्स को नई पहचान देने वाले मंच ‘शिल्पकारी’ के बहुप्रतीक्षित फेस्टिव एडिट 2025 का बुधवार को जयपुर क्लब के बैंक्वेट हॉल में भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय यह आयोजन 26 सितंबर तक चलेगा, जिसमें हर दिन सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक दर्शक पारंपरिक कला और संस्कृति का अनुभव कर सकेंगे।

जयपुर में ‘शिल्पकारी फेस्टिव एडिट 2025’ का रंगारंग आगाज़, साड़ियां-ज्वैलरी और हैंडीक्राफ्ट्स बने आकर्षण
Image Source : Via Festive Edit 2025

मुख्य अतिथि डायरेक्टर जनरल ऑफ इनकम टैक्स (इन्वेस्टिगेशन), राजस्थान, आईआरएस रेणु अमिताभ ने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर दिशा फाउंडेशन की चेयरमैन माला खैतान, आईआईसीडी निदेशक डॉ. तूलिका गुप्ता, जयपुर क्लब प्रेसिडेंट अजीत सक्सेना और सोशल एंटरप्रेन्योर सुधीर माथुर मौजूद रहे। वहीं, यगन आचार्या निर्मला सेवानी ने मंत्रोच्चारण से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

शिल्पकारी की संस्थापक शिल्पी भार्गव ने बताया कि इस बार प्रदर्शनी में खासतौर से हैंडक्राफ्टेड साड़ियां, टेक्सटाइल, ज्वैलरी और सिरेमिक उत्पाद शामिल किए गए हैं। सूफ, कांथा, पटोला, शिबोरी, अजरख और सिंधी एम्ब्रॉयडरी जैसी पारंपरिक कलाएं आगंतुकों को आकर्षित कर रही हैं। इसके अलावा हैंड पेंटेड सूट्स, सिल्वर ज्वैलरी और आर्ट प्रोडक्ट्स भी प्रमुख आकर्षण हैं।

एग्जीबिशन में सांस्कृतिक गतिविधियों की भी भरपूर झलक देखने को मिल रही है। उद्घाटन दिवस पर नरेंद्र चौधरी के लाइव म्यूजिक ने समां बांध दिया। 24 और 25 सितंबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक बाटिक, इको प्रिंट और मधुबनी कला पर इंटरएक्टिव सत्र आयोजित हो रहे हैं। खास बात यह कि 25 सितंबर को मुल्य क्रिएशन्स की संस्थापक अलीशा मैंडोलिया इको-फ्रेंडली तकनीक पर वर्कशॉप लेंगी।

यह भी पढ़े : RPSC में नई ऊर्जा की एंट्री – तीन नए सदस्यों से तेज़ होगी भर्ती प्रक्रिया

26 सितंबर को फोर्टी वुमन विंग के लिए सारिका गोस्वामी साड़ी ड्रेपिंग सेशन कराएंगी। वहीं, 25 और 26 सितंबर की शाम को डांडिया और गरबा प्रस्तुतियां भी होंगी, जिसकी कोरियोग्राफी निखिल ठाकुर द्वारा की गई है।

‘शिल्पकारी फेस्टिव एडिट 2025’ न सिर्फ भारतीय हस्तकला का उत्सव है बल्कि आगंतुकों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का अवसर भी प्रदान कर रहा है।