जयपुर। मंगलम ग्रुप द्वारा राजस्थान में पहली बार प्रीमियम हाई स्ट्रीट शॉपिंग मॉल ‘‘मंगलम पिंकवेस्ट’’ न्यु बस स्टेण्ड, वेस्टवे हाईट्स, कमला नेहरू नगर पुलिया, मेन अजमेर रोड़ पर बनने जा रहा है जिसकी धमाकेदार लॉचिंग जल्द होने वाली है। मंगलम ग्रुप के चेयरमैन एन. के. गुप्ता ने बताया की प्रोजेक्ट लगभग 13 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में तैयार किया जाएगा। यह रेरा द्वारा अप्रुव्ड (RAJ/P/2025/3878) है।
प्रोजेक्ट के तीनों तरफ रोड़ है। जो कि 300 फीट, 100 फीट एवं 80 फीट का है। प्रोजेक्ट के बराबर में वेस्टवे हाईट्स स्कीम का लगभग 14 बीघा का सेन्टल पार्क जेडीए द्वारा विकसित किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट में 3 लेवल की बेसमेन्ट पार्किंग दी जा रही है जिसमें 1500 से ज्यादा कारें पार्क हो सकेगी। इसमें क्लब हाउस भी है । मॉल में ग्राहक कोई भी युनिट खरीदते है उनकों मिलेगी लाईफ टाइम फ्री प्रीमियम क्लब हाउस मेम्बरशिप।
इस प्रोजेक्ट की पूरी मेन्टेनेन्स मंगलम ग्रुप की मेन्टेनेन्स टीम द्वारा कि जायेगी। ये पश्चिम जयपुर का पहला कॉमर्शियल प्रोजेक्ट है जिसमें 218 premium Rooms Hotel, 287 प्राईम रिटेल स्पेसेस, 228 प्रिमियम ऑफिस युनिट्स सभी एक छत के नीचे मिलेगी। मॉल के आस-पास का लोकेशन जैसे वैशाली नगर, मानसरोवर और निर्माण नगर है जो घनी आबादी क्षेत्र है जिससे मॉल में हमेशा लोगों की आवाजाही लगी रहेगी जिससे मॉल को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
इसमें बुकिंग करवाने पर सभी ग्राहकों को 6% प्रतिवर्ष का सुनिश्चित रिटर्न मिलेगा जो इन्वेस्टर को अपनी ओर खींचेगा। वातावरण को ध्यान में रखते हुए इसमें ग्रीन लेण्डस्केपिंग को प्राथमिकता दी गयी है। सभी वर्गाें के लिए यह प्रोजेक्ट इनवेस्टमेंट के लिए शानदार विकल्प के रूप में अपने-आप में एक सुनहरा अवसर है।