ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम कुलरिया की पुण्यतिथि पर महिलाओं को भेंट की निःशुल्क सिलाई मशीनें

ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम कुलरिया
ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम कुलरिया

जयपुर। गोसेवी ब्रह्मलीन संत शिरोमणी श्री दुलाराम कुलरिया जी की दसवीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर उनके पुण्य स्मरण में सामाजिक सेवा की एक अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की गई। उनके त्रिरत्न, कोहिनूर, भामाशाह, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी – परम आदरणीय भंवर जी कुलरिया, नरसी जी कुलरिया एवं पूनम जी कुलरिया (मूलवास – सीलवा, नोखा, बीकानेर) की ओर से जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निःशुल्क सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। यह भेंट संस्था के संस्थापक शारदा देवी, रविशंकर चौधरी व सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र जी बेनीवाल के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं – ज्योति, पुष्पा, किशना, सुमन, दीपिका, स्वेता, राधा, ऊषा, निरमा, कुसुम आदि को प्रदान की गई।

ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम कुलरिया
ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम कुलरिया

इस अवसर पर शारदा देवी व राजेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि कुलरिया परिवार का यह सेवाभाव न केवल महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक होगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम जी के सेवा और समर्पण के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने की एक ईमानदार कोशिश है। लाभार्थी महिलाओं ने इस सहयोग हेतु कुलरिया परिवार एवं संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके जीवन को एक नई दिशा देगा।

यह भी पढ़ें ; चंद्रसल पत्रकार आवासीय योजना की लॉटरी जल्दी खोलने की मांग