जयपुर | पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर केंद्र सरकार से न्यायिक आयोग के गठन की मांग की है। गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोग का गठन होना चाहिए ताकि हादसे की हर पहलू से निष्पक्ष जांच हो सके और सच्चाई सामने आ सके।
गहलोत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“अहमदाबाद प्लेन क्रैश की पूरी सच्चाई सामने लाने एवं हवाई यात्रा पर आमजन का भरोसा बहाल करने के लिए भारत सरकार को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग बिठाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि इस आयोग में भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, एविएशन सेक्टर के विशेषज्ञ, और तकनीकी विश्लेषक शामिल किए जाने चाहिए।
पायलट को आरोपित करना सबसे आसान रास्ता गहलोत ने AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि: “पायलट अब जीवित नहीं हैं, इसलिए उन्हें दोषी ठहराना सबसे आसान है। इतने अनुभवी और स्वस्थ पायलट जानबूझकर फ्यूल स्विच बंद क्यों करेंगे — यह प्रश्न हर किसी के मन में है।” उन्होंने याद दिलाया कि वे खुद पूर्व सिविल एविएशन मंत्री रह चुके हैं और उन्हें भी इस रिपोर्ट पर गंभीर शंका है।
गहलोत ने कहा कि हादसे को एक महीना बीतने के बाद भी मीडिया, सोशल मीडिया और वैश्विक एविएशन जगत में इस पर चर्चाएं जारी हैं। उन्होंने कहा: “देशवासी जानना चाहते हैं कि 260 लोगों की जान किस कारण गई? यह सिर्फ तकनीकी गड़बड़ी थी या लापरवाही? इन सवालों का जवाब अब भी बाकी है।”
यह भी पढ़े :विकास की नई उड़ान: पीएम मोदी ने मोतिहारी, पटना और गयाजी को बताया भविष्य के मेट्रो शहर