मरुधर ओसवाल समाज का भव्य पयूषर्ण पर्व एवं भक्ति संध्या सम्मान समारोह

मरुधर ओसवाल समाज
मरुधर ओसवाल समाज

जयपुर। मरुधर ओसवाल समाज द्वारा एस.एस. जैन सुबोध पी.जी. कॉलेज हाल में पयूषर्ण पर्व एवं भक्ति संध्या का भव्य आयोजन किया गया। समाज के सदस्यों ने इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया और तपस्वियों का सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद समाज के तपस्वियों एवं उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने तपस्या कर समाज को गौरवान्वित किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि ज्ञानजी कैटरर्स के संजीव जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ. स्वाति जैन (प्रधानाचार्य, एस.एस. जैन सुबोध पी.जी. महिला महाविद्यालय), समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व जिला न्यायाधीश हेमंत जैन (सदस्य, राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग) तथा समाज के अध्यक्ष श्याम सिंह सिंघवी ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

मरुधर ओसवाल समाज
मरुधर ओसवाल समाज

समारोह में विशेष रूप से पद्मभूषण डी. आर. मेहता (संरक्षक, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति), न्यायमूर्ति गणपत सिंह सिंघवी, सतीश मेहता (पूर्व उच्च अधिकारी, भारतीय विदेश सेवा) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।  डी. आर. मेहता का मार्गदर्शन समाज के लिए प्रेरणादायी रहा और उन्होंने उपस्थितजनों को जन सेवा एवं लोककल्याण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया। संध्या के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन राहुल मोहनोत द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में जोधपुर के मरुधर ओसवाल समाज की अपनायत का विशेष उल्लेख किया और अंत में गीतकार के गीत “मधुबन खुशबू देता है, सागर सावन देता है… ” अपनी मधुर आवाज़ में सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

मरुधर ओसवाल समाज
मरुधर ओसवाल समाज

इस अवसर पर समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। इनमें समाज के पूर्व अध्यक्ष जे. के. सिंघी एवं डीआर कुमावत, वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीन्द्र गेमावत, पूर्व आईएएस महेन्द्र सुराणा एवं प्रमिला सुराणा, पूर्व आईएएस महेंद्र पारख, रिलायंस राजस्थान के हेड उमेश भंडारी, पूर्व आईपीएस सुरेश मेहता आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।साथ ही समाज के वरिष्ठजन, महिलाएँ, युवा वर्ग एवं बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में स्नेह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने आत्मीय वातावरण में दाल बाटी चुरमे का आनंद लिया।

यह भी पढ़े :यूक्रेन पर रूस के ताजा हमले से अमेरिका में हलचल, ट्रंप ले सकते हैं बड़ा फैसला