* मुख्यमंत्री ने जीएसटी 2.0 पर व्यापारियों संग की विशेष बैठक
* रोटी, कपड़ा और मकान होंगे सस्ते, आमजन को सीधा फायदा
* स्वदेशी वस्तुएं अपनाने और जीएसटी बचत उत्सव मनाने की अपील
GST 2.0: Cheaper Homes, Clothes & Food जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर व्यापारियों और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर **जीएसटी 2.0** पर विशेष चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसले से देशभर के आमजन को राहत मिलेगी और इससे अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
बैठक के दौरान व्यापारियों और संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव से व्यापार को गति मिलेगी और जनता को जरूरी वस्तुएं सस्ते दामों पर मिलेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय और वित्त विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :जीएसटी 2.0: अब सस्ते होंगे रोटी-कपड़ा-मकान, व्यापारियों से मुख्यमंत्री की सीधी चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जीएसटी रिफॉर्म से गरीब, किसान, महिला, दुकानदार और व्यापारी सभी को लाभ होगा। रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की चीजें अब आम आदमी की पहुंच में होंगी। उन्होंने इसे “जीएसटी बचत उत्सव” के रूप में मनाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि इस सुधार के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी व्यापारी वर्ग को लेनी चाहिए ताकि आम जनता को इस बदलाव की सही जानकारी और इसके फायदे मिल सकें। साथ ही उन्होंने अपील की कि हर घर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए और गर्व से ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दे।
भजनलाल शर्मा ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने पहले ही औद्योगिक विकास को प्राथमिकता देते हुए “राइजिंग राजस्थान” जैसे आयोजन से निवेश को आकर्षित किया है। डबल इंजन की सरकार अब उद्योगों की स्थापना और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरी तरह फोकस कर रही है।