
जयपुर: लघु उद्योग भारती कौशल विकास केंद्र ने जयपुर में आइडिया थॉन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें देशभर से 13 राज्यों और 30 शहरों के 50 महाविद्यालयों के लगभग 156 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद उन्हें प्रशिक्षण और सहयोग देने की घोषणा की गई। इसके अलावा, चयनित 30 प्रतिभागियों को उनके स्टार्टअप विचारों को व्यवसायिक रूप देने के लिए निःशुल्क इनक्यूबेशन सुविधा दी जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के रेलवे और आईटी मंत्री, अश्वनी वैष्णव जी थे। उन्होंने तन्मय व्यास और चारु के ‘मेगा सेफ’ प्रोजेक्ट का विशेष अवलोकन किया और उसकी सराहना की। इस प्रोजेक्ट को रेलवे ट्रैक के विभिन्न कारकों का विश्लेषण कर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से ट्रेन की गति को बेहतर बनाने के लिए विकसित किया गया है। मंत्री जी ने रेलवे अधिकारियों को इन नवाचारों का अध्ययन करने और प्रतिभागियों को आगे बढ़ने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुंबई से आईं रीतिका ने भी अपने ‘पेल्वी फिट’ स्टार्टअप का प्रस्तुतीकरण दिया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को यूरिन से जुड़ी बीमारियों से निजात दिलाना है।
इस मौके पर, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा ने भी छात्रों को कौशल विकास केंद्र में आयोजित प्रतियोगिताओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इसके लिए हर संभव मदद करेगी।
इस कार्यक्रम का आयोजन सोहनसिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र, जयपुर में किया गया था। कार्यक्रम के प्रारंभ में, लघु उद्योग भारती राजस्थान के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि महासचिव सुनीता शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
यह भी पढ़े :प्रो कबड्डी लीग के मैच कल से जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होंगे शुरू