बीएसएनएल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

बीएसएनएल
बीएसएनएल

जयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 79 वें स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर बीएसएनएल के राजस्थान परिमंडल कार्यालय जयपुर में स्वतंत्रता दिवस को हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थान परिमंडल के मुख्य महाप्रबन्धक विक्रम मालवीय ने ध्वजारोहण किया। विक्रम मालवीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम नमन करते हैं, श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं उन सब वीर शहीदों को जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को आजादी दिलाई और हमें आज यह दिन देखने का सौभाग्य प्रदान किया।

आपने बीएसएनएल के सभी कार्मिकों को और उनके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी। आपने इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएसएनएल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर डाक विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल सुशील कुमार एवं निदेशक डाक सेवाएँ अनुब्रता दास तथा बीएसएनएल एवं डाक विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें ; राजस्थान आवासन मण्डल : अपने आशियाने का सपना देखने वालों के लिए ख़ुशख़बरी