इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मनाया शिक्षक दिवस

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

जयपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) जयपुर साउथ द्वारा अक्षयपात्र मंदिर हॉल, जगतपुरा में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षकों एवं चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (एमजीयूएमएसटी) के एमेरिटस चेयरपर्सन डॉ एम एल स्वर्णकार मुख्य अतिथि रहे। उन्हें आजीवन चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए “टीचर ऑफ टीचर्स” सम्मान से सम्मानित किया गया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

गुप्त वृंदावन मंदिर के उपाध्यक्ष स्वामी अनंत प्रभुजी, जीवन रेखा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एस. पी. पाटीदार तथा डॉ रजनीश शर्मा समारोह में विशिष्ट अतिथि रहे। आईएमए जयपुर साउथ के अध्यक्ष डॉ. सुधीर सचदेव एवं सचिव डॉ. लोकेन्द्र शर्मा ने बताया कि लगभग तीन दर्जन चिकित्सकों एवं शिक्षाविदों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में डॉ. स्वर्णकार ने कहा कि कर्म ही पूजा है और समाज के लिए सबसे बड़ा योगदान सेवा और शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। स्वामी अनंत प्रभुजी ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “गुरु जीवन ही नहीं, अपितु मानव जीवन के परम उद्देश्य की ओर मार्गदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।

इस अवसर पर डॉ. हेमंत मल्होत्रा, डॉ. संदीप निझावन, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. संजय सिंघल, डॉ. राजीव कासलीवाल, डॉ. आशीष जैन, डॉ. नितिन खूंटेटा, डॉ. लक्ष्मण अग्रवाल, डॉ. बलवीन सिंह, डॉ. आर. सी. गुप्ता, डॉ. रजत वोहरा, डॉ. एम. के. खन्ना, डॉ. सुधा सरना, डॉ. महेश मिश्रा, डॉ कुसुम लता मीणा सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर्स तथा शिक्षाविदों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन भव्य सम्मान समारोह एवं धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसने शिक्षक दिवस समारोह को यादगार और प्रेरणादायी बना दिया।

यह भी पढ़ें ; शिक्षक शिक्षा के माध्यम से हमे जीवन जीने की राह दिखाते है : शर्मा