जयपुर जिला जूनियर ओपन एवं गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2 अगस्त से, विजेता राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में करेंगे प्रतिनिधित्व

सौम्या गुर्जर
सौम्या गुर्जर

जयपुर | जयपुर चेस अकादमी और जयपुर चेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर जिला जूनियर (अंडर-19) ओपन एवं गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए पोस्टर विमोचन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने पोस्टर का अनावरण किया।

टूर्नामेंट की मुख्य जानकारियाँ: तिथियाँ: 2 और 3 अगस्त 2025 स्थान: सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी-स्कीम, जयपुर आयोजनकर्ता: जयपुर चेस अकादमी व जयपुर चेस क्लब प्रवेश पात्रता: खिलाड़ी जयपुर जिले के निवासी हों जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके बाद का हो पंजीकरण की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2025

जयपुर ग्रेटर नगर निगम
जयपुर ग्रेटर नगर निगम

टूर्नामेंट के ऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह एक चयन प्रतियोगिता है, जिसके माध्यम से चयनित खिलाड़ी आगामी राजस्थान स्टेट जूनियर चेस चैम्पियनशिप 2025 में जयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जयपुर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि आयोजन पूरी पारदर्शिता और फेयर प्ले के साथ कराया जाएगा।

पोस्टर विमोचन अवसर पर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि शतरंज बच्चों के मानसिक विकास, एकाग्रता और रणनीतिक सोच को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़े :राजस्थान हाईकोर्ट को मिले सात नए न्यायाधीश, जजों की संख्या बढ़कर हुई 43