जयपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, जयपुर की ओर से आज विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर जयपुर रेलवे जंक्शन पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक रवि जैन एवं पत्र सूचना कार्यालय एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक मती ऋतु शुक्ला ने दीप प्रज्जवलन कर किया। जैन ने कहा कि इस आजादी को प्राप्त करने में कई लोगों ने अपना बलिदान दिया है और विभाजन की पीड़ा को झेला है। उन्होने कहा कि विभाजन की विभीषिका को जिनके परिजनों ने झेला हो उसकी दास्तां सुनकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते है।
इस अवसर पर रवि जैन ने कहा कि विभाजन सिर्फ सरहदों का बटवारा ही नही था, बल्कि लाखों परिवारों के उजड़ने बिछुड़ने से जुड़ी विभाजन की नही भुलाने वाली पीड़ा का एहसास भी था। उन्होने विभाजन के दौरान जिस तरह का महौल बना उससे मानवता शर्मसार हुई और लाखों निर्दोष लागों ने उस अपराध की सजा पाई जो उन्होने नही किया था।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पत्र सूचना कार्यालय एवं केन्दीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने बताया कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2021 में 14 अगस्त का दिन विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया था। यह जनमानस की पीड़ा और उस दौर में बलिदान देने वाले लोगों को नमन करने का दिन है। उन्होने विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस विस्थापन के उस दर्द, पीड़ा और अनाचार अत्याचार को समझाने का प्रयास है जिसमें लाखों लोग प्रभावित हुये और यह चित्र प्रदर्शनी उस दुख, दर्द पीड़ा को बखूबी चित्रित करती है। उन्होने बताया कि जयपुर सहित जोधपुर, अजमेर के रेलवे स्टेशनों पर भी विभाग द्वारा विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है एवं सभी स्थानों पर यह चित्र प्रदर्शनी दिनांक 13 से 14 अगस्त, 2025 तक दो दिन आमजन के लिए खुली रहेगी।
उद्घाटन समारोह के दौरान केन्दीय संचार ब्यूरो, जयपुर के पंजीकृत दल द्वारा उपस्थित जनसमूह को विभाजन की विभीषिका विषय पर नाटक का मंचन किया गया तथा विभागीय कलाकारों द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी की गयी। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण, जयपुर मुख्य रेलवे स्टेशन निदेशक कैप्टन मिहिर देव पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के निदेशक अनुभव बैरवा, केंद्रीय संचार ब्यूरो जयपुर के सहायक निदेशक संतोष वेंकटरमन व समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े :पर्यावरण स्वीकृति से जुड़ी पूछताछ के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन