जयपुर। राजधानी जयपुर में अत्यधिक बारिश के कारण उत्पन्न जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने त्वरित एक्शन लेते हुए अपनी टीमें फील्ड में उतार दी हैं। प्राधिकरण की टीमें युद्धस्तर पर जल निकासी और सड़कों की सफाई का कार्य कर रही हैं।
JDA की ओर से बॉक्स ड्रेन की ग्रेटिंग में अटके कचरे को बारिश के दौरान ही हटाया जा रहा है ताकि पानी की निकासी बाधित न हो। साथ ही, ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से जगह-जगह WMM (Wet Mix Macadam), मूरम और मिट्टी के कट्टों से सड़कों पर बने गड्ढों और खड्डों को भरने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, JDA कमिश्नर स्वयं क्षेत्र में जाकर निगरानी कर रही हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्राधिकरण का उद्देश्य है कि जलभराव की स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य किया जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।
यह भी पढ़े :राजस्थान में निकाय और पंचायती राज चुनाव की तैयारी पूरी