जयपुर। देश में पहली बार नगर निगम हेरिटेज में आयोजित होने वाली बाल निगम सभा के मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा होंगे। सोमवार को डिजिटल बाल मेला के सरदार सिंह सेरावत ने वार्ड 9 की छात्रा सलोनी महावर की बनाई गई स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग मंत्री को भेंट की। इस अवसर पर खर्रा ने कहा कि बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे तो शहर साफ होगा।
डिजिटल बाल मेला, द फ्यूचर सोसाइटी और नगर निगम हेरिटेज के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 50 बाल पार्षद विशेष बाल सभा का संचालन करेंगे। फ्यूचर सोसाइटी की उपाध्यक्ष रविता शर्मा ने बताया कि 12 से 18 वर्ष के उम्र के यह सभी बाल प्रतिनिधि ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर चुने गए हैं। बाल पार्षद बनकर एक दिवसीय बाल निगम सभा में यह सभी 50 बच्चे अपने-अपने वार्ड की समस्या और अपनी कार्ययोजना निगम की सभा के माध्यम से प्रदेश के सामने लाएंगे।
डिजिटल बाल मेला की फाउंडर जान्हवी शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में बच्चों की भूमिका बढ़ाने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का महत्व समझाने और स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के मकसद से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गौरतलब है मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 1 जुलाई को बाल निगम सभा का पोस्टर जारी किया था।
ये भी पढ़ें ; जेडीए में सावन के अंतिम सोमवार को फलों, फूलों और बर्फानी बाबा की भव्य झांकी का आयोजन