जयपुर | गुलाबी नगर एक बार फिर दुनिया का सबसे बड़ा साहित्यिक महाकुंभ सजाने जा रहा है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) का 19वां संस्करण 15 से 19 जनवरी 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा। साहित्य, राजनीति, विज्ञान, कला और संस्कृति की दुनिया के दिग्गज एक ही मंच पर जुटेंगे और वैश्विक मुद्दों पर संवाद की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।
जनवरी में क्यों खास होगा JLF-2026?
पिछले दो सालों से यह फेस्टिवल फरवरी के पहले हफ्ते तक खिंच रहा था। लेकिन इस बार आयोजकों ने इसे मध्य जनवरी में आयोजित करने का फैसला किया है। यानी नए साल की शुरुआत ही साहित्य, संवाद और कला की बहार से होगी।
फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल (FOF) पैकेज
फेस्टिवल आयोजकों ने इस बार फ्रेंड्स ऑफ फेस्टिवल (FOF) पैकेज लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,000 रुपए रखी गई है। इस पैकेज में शामिल होंगे–JLF म्यूजिक स्टेज (15-17 जनवरी): दुनिया भर के कलाकारों की प्रस्तुतियां।गाला डिनर (18 जनवरी): सांस्कृतिक कार्यक्रम और भव्य डिनर।राइटर्स’ बॉल (19 जनवरी): सितारों भरी रात में लेखकों, पाठकों और विचारकों का अनूठा संगम।हालांकि पैकेज में होटल स्टे शामिल नहीं है और सीटें पहले आओ-पहले पाओ आधार पर मिलेंगी।
पैकेज ऑफर्स
5 दिन बुकिंग पर 20% डिस्काउंट, 4 दिन पर 15% डिस्काउंट,2-3 दिन पर 10% डिस्काउंट, 31 दिसंबर 2025 तक कैंसिलेशन पर 75% रिफंड, आयोजकों की राय आयोजकों का कहना है— “जेएलएफ केवल साहित्यिक उत्सव नहीं, बल्कि विचारों का वैश्विक संगम है। यहां कहानियां साझा होती हैं, दृष्टिकोणों पर बहस होती है और दुनिया को देखने का नया नजरिया मिलता है।