जयपुर। राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर ने आज जयपुर स्थित राजकीय आवास पर “जन संवाद-समस्याओं का निवारण” कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने आमजन की शिकायतें और समस्याएँ सुनीं और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मंत्री दिलावर ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान और निरंतर जनसेवा ही उनकी प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे और मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से उनकी बातें सुनीं।