जयपुर कमिश्नरेट में रातों-रात बड़ा फेरबदल, 52 सीआई बदले

Image Source : Via khaskbhar
  • जयपुर कमिश्नरेट में 52 सीआई के तबादले, देर रात आदेश जारी
  • तीन नए थानों पर भी थानाधिकारी नियुक्त किए गए
  • पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत करने की कवायद बताया गया बदलाव

Major Shake-up in Jaipur Police : जयपुर। राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट के भीतर देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने 52 सर्कल इंस्पेक्टरों (सीआई) के तबादले और नई पदस्थापनाओं के आदेश जारी किए। इस लिस्ट में कई अफसरों को लाइन से फील्ड में भेजा गया, वहीं कुछ को लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया।

इस बदलाव में तीन नए बने थानों पर भी थानाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार इंदु शर्मा को महिला थाना जयपुर पूर्व, वीरेंद्र सिंह को मालवीय नगर, पूनम कुमारी को बजाज नगर, आशुतोष कुमार को जवाहर सर्किल और लिखमाराम को सांगानेर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह राजेंद्र शर्मा प्रताप नगर, उदयभान यादव मालपुरा गेट, श्रीनिवास जांगिड़ भांकरोटा, राजेंद्र गोदारा बगरू, राजकिरण महिला थाना जयपुर पश्चिम और नवरत्न धौलिया कालवाड़ थाने के प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं राजेश गौतम को चौमू, उदय सिंह यादव को हरमाड़ा और सुनील कुमार को दौलतपुरा थाने की कमान सौंपी गई है।

सुरेंद्र चौधरी खोरा भी, हिम्मत सिंह शास्त्री नगर, नरेंद्र खींचड़ विद्याधर नगर और उमेश बेनीवाल संजय सर्किल थाने के प्रभारी बनाए गए। इसके अलावा मनोज बेरवाल नाहरगढ़ रोड, राकेश ख्यालिया माणक चौक, कृष्ण कुमार यादव सुभाष चौक, धर्म सिंह गलता गेट, गौतम डोटासरा आमेर और प्रदीप कुमार शर्मा ब्रह्मपुरी थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

नए आदेशों के तहत राजेश शर्मा को जयसिंहपुरा खोर, सुरेंद्र कुमार सैनी को शिवदासपुरा, महेंद्र सिंह यादव को शिप्रापथ, मंजू चौधरी को महिला थाना जयपुर दक्षिण, मोतीलाल शर्मा को अशोक नगर, बलबीर सिंह को सोडाला और सुरेश यादव को महेश नगर की कमान दी गई है।

यह भी पढ़े : जयशंकर की रणनीति से गूंज उठा ग्लोबल साउथ, एकजुटता की नई पहल

सूची में शामिल अन्य नामों में धर्मेंद्र कुमार शर्मा (बस्सी), मुनींद्र सिंह (कानोता), राजेश शर्मा (आदर्श नगर), प्रहलाद नारायण (जामडोली), वर्षारानी भोजगी (एसएमएस अस्पताल) और भजनलाल (गांधी नगर) शामिल हैं।

पुलिस महकमे के अनुसार यह फेरबदल कमिश्नरेट क्षेत्र में पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।