जयपुर: “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम पर, नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सोमवार को मानसरोवर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में योगाचार्यों और पार्षदों के साथ योग और वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था।
महापौर डॉ. गुर्जर ने बताया कि ‘हरियालो राजस्थान’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि हमारी धरती को भी हरा-भरा बनाते हैं। इस दौरान सभी योगाचार्यों, पार्षदों और आमजन ने मिलकर योगाभ्यास किया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
यह भी पढ़े :3 दिन में 25 लाख तक का लोन सिर्फ पीएनबी ही दे सकता है, आजमाकर देख लीजिए