महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सफाई मित्रों को राखी बांधकर किया सम्मानित

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर

जयपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जयपुर के नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सफाई मित्रों और स्वच्छता योद्धाओं को राखी बाँधकर उनका सम्मान किया।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर

महापौर डॉ. गुर्जर ने कहा कि ये सफाईकर्मी समाज के असली रक्षक हैं, जो शहर को साफ और सुंदर रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। उन्होंने सभी को मिठाई खिलाकर पर्व की शुभकामनाएँ दीं। डॉ. गुर्जर ने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के प्रेम का त्योहार नहीं है, बल्कि समाज के हर उस व्यक्ति को सम्मान देने का अवसर है जो हमारी सुरक्षा और सेवा के लिए समर्पित है।

इस मौके पर, निगम कर्मियों और सफाईकर्मियों ने भी महापौर के इस कार्य के लिए उनका आभार जताया और कहा कि इस तरह का सम्मान उन्हें और भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा। कार्यक्रम में निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिससे आपसी भाईचारे और मानवीय मूल्यों का संदेश मजबूत हुआ।

यह भी पढ़े : अशोक गहलोत का आरोप: ‘वोटों की चोरी’ के चलते 4 राज्यों की चुनाव वेबसाइट्स बंद, राहुल गांधी की बात का किया समर्थन