मीडिया तंबाकू नियंत्रण में निभा सकता है अहम भूमिका: धर्मवीर कटेवा

धर्मवीर कटेवा
धर्मवीर कटेवा

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान तंबाकू मुक्त अलायंस द्वारा मीडिया आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

जयपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस (31 मई 2025) के पूर्व, राजस्थान तंबाकू मुक्त अलायंस द्वारा गुरुवार को जयपुर स्थित होटल गोल्डन ट्यूलिप में राज्य स्तरीय मीडिया आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने मीडिया की भूमिका को निर्णायक बताते हुए तंबाकू नियंत्रण में उसके सक्रिय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अलायंस के अध्यक्ष डॉ. रमेश गांधी ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा घोषित थीम है: “आकर्षण का पर्दाफाश करें – स्वाद, योजकों, विपणन रणनीतियों और धोखाधड़ीपूर्ण उत्पादों के माध्यम से तंबाकू उद्योग के षड्यंत्र को उजागर करें।” उन्होंने कहा कि मीडिया को इस थीम के अनुरूप जनजागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को तंबाकू से दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

तंबाकू नियंत्रण विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि युवाओं को ‘ना’ कहने की शक्ति देना जरूरी है, साथ ही वर्तमान तंबाकू उपभोक्ताओं को छोड़ने के लिए प्रेरित करना भी मीडिया का दायित्व है। उन्होंने चेतावनी दी कि तंबाकू उद्योग देश की सबसे बड़ी शक्ति—युवाओं—को अपने सबसे बड़े उपभोक्ता वर्ग में तब्दील करने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि किशोर मस्तिष्क नई चीजों के प्रति संवेदनशील होता है।

गांधीवादी कार्यकर्ता धर्मवीर कटेवा ने तंबाकू और निकोटिन उत्पादों की वाणिज्यिक बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत को एक स्वतंत्र, स्पष्ट और सख्त नीति की आवश्यकता है, जो तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रभावी रूप से रोक लगाए। उन्होंने इस दिशा में बहुआयामी और ठोस कार्यान्वयन पर जोर दिया।

कार्यक्रम में अलायंस के समन्वयक राजन चौधरी ने तंबाकू उद्योग द्वारा किए जा रहे सरोगेट विज्ञापन पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि तंबाकू कंपनियाँ पान मसाला, इत्र, माउथ फ्रेशनर आदि के माध्यम से ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं, जिससे युवा वर्ग भ्रमित होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि COTPA अधिनियम में संशोधन कर ऐसे छिपे प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और इसके क्रियान्वयन की कड़ाई से निगरानी हो।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. ओमप्रकाश कुल्हरी ने सभी अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।