मेवाड़ की धरा से गूंजा फिट इंडिया का संदेश साइक्लोथोन एवं मैराथन में उमड़ा उत्साह

फिट इंडिया
फिट इंडिया

जयपुर।राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल एवं युवा मामले मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में चल रहे ’फिट इंडिया मूवमेंट’ के अंतर्गत रविवार को उदयपुर के फतहसागर की पाल से साइक्लोथोन एवं मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया एवं लोकसभा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत भी बतौर अतिथि शामिल हुए।

फिट इंडिया
फिट इंडिया

खेल मंत्री राठौड़ साइकिल चलाकर आयोजन स्थल पर पहुंचे और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। मोतीमंगरी गेट से साइक्लोथोन एवं मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वयं मंत्री राठौड़ भी पूरे रूट पर साइकिल चलाते हुए खिलाड़ियों के साथ शामिल हुए। साइक्लोथोन फतहसागर पाल, यूडीए सर्किल, सहेलियों की बाड़ी होते हुए टाया पैलेस तक 3.50 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित हुई, जबकि मैराथन मोतीमंगरी से प्रारंभ होकर टाया पैलेस तक संपन्न हुई।

फिट इंडिया
फिट इंडिया

टाया पैलेस पर आयोजित समापन समारोह में खेल मंत्री ने कहा कि स्वस्थ एवं खुशहाल रहने के लिए स्वयं पहल करनी होगी। उन्होंने युवाओं और प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन अच्छे निर्णय लें, सकारात्मक लोगों के साथ रहें और खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम के दौरान फतहसागर झील में कयाकिंग और कैनोईंग का प्रदर्शन भी हुआ, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मंत्री राठौड़ ने स्वयं ड्रैगन बोट में बैठकर नौकायन किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। स्केटिंग कर रहे बच्चों से भी उन्होंने मुलाकात कर उत्साहवर्धन किया।

फिट इंडिया
फिट इंडिया

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सु प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, उदयपुर राइफल एसोसिएशन अध्यक्ष वीरमदेवसिंह, दिव्यांग साइकिलिस्ट गोविन्द, विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, खेल प्रशिक्षकों, खेल संघों एवं सामाजिक संगठनों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने इस अवसर पर आगामी 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले ’सांसद खेल महोत्सव’ की जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों से इसमें भागीदारी का आह्वान किया।

यह भी पढ़े :‘मन की बात‘: आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में एक कदम