जयपुर। जनता की समस्याओं को हल करने के अपने संकल्प के तहत, मंत्री मदन दिलावर ने आज अपने राजकीय आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री दिलावर ने कहा कि जनता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि जन-जन के विश्वास और सहयोग से ही विकास की राह मजबूत होती है। इस जनसुनवाई का उद्देश्य लोगों की परेशानियों को प्राथमिकता के आधार पर हल करना है, जिससे विकास का लाभ सभी तक पहुँच सके।
यह भी पढ़े : ‘विकसित राजस्थान 2047’ के संकल्प पर CM भजनलाल शर्मा ने की सांसदों-विधायकों के साथ चर्चा