
-
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी विकसित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
-
सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन, जयपुर बनेगा कॉन्फ्रेंस टूरिज्म का केन्द्र : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनबीसीसी) और रीको के बीच राजस्थान मण्डपम और एलाइड परियोजनाओं के निर्माण के संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया।
परियोजना का दायरा
एमओयू के तहत जयपुर के बी-2 बाईपास पर रीको की भूमि पर राजस्थान मण्डपम, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, आईटी टावर, 5-स्टार और 4-स्टार होटल, आवासीय एवं वाणिज्यिक टावरों का विकास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान मण्डपम मल्टीनेशनल कंपनियों और कॉरपोरेट जगत में सम्मेलन, सेमिनार और प्रदर्शनियों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकास के साथ विरासत भी’ के संकल्प के अनुसार, मण्डपम में प्रदेश की हैरिटेज और हाईटेक सुविधाओं का संयोजन होगा। यह स्थल सांस्कृतिक और व्यावसायिक आयोजनों के साथ स्थानीय कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देगा।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री की राय
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान मण्डपम जयपुर को विश्वस्तरीय आयोजन केंद्र बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
विरासत और विकास की थीम
मुख्यमंत्री ने परियोजना के डिजाइन और कार्ययोजना पर विशेष निर्देश दिए। राजस्थान मण्डपम का निर्माण विरासत से विकास की थीम पर होगा, जिसमें कॉन्फ्रेंस हॉल, एक्सपो हॉल, कॉमर्शियल सेंटर सहित विभिन्न विश्वस्तरीय सुविधाओं में राजस्थान की स्थानीय कला और संस्कृति का आधुनिक तकनीक के साथ संयोजन किया जाएगा।
उपस्थित अधिकारी
मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं रीको अध्यक्ष शिखर अग्रवाल, एनबीसीसी सीएमडी के.पी. महादेवास्वामी और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें ; नेपाल के हिंसक प्रदर्शन में अबतक जेलों से 13,500 कैदी फरार, 30 की मौत, 1000+ घायल