जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अध्यक्षता में जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय में ‘माई भारत यूथ वालंटियर’ अभियान की प्रदेश स्तरीय टीम की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान पर चर्चा हुई।
मदन राठौड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सेवाभाव से जोड़कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत ब्लॉक स्तर पर सेवाभावी युवाओं को संगठित किया जाएगा, जो समाज के अन्य युवाओं को भी इस कार्य में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
राठौड़ ने कहा कि इन युवा स्वयंसेवकों का सहयोग विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों में लिया जाएगा, जैसे कि समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखना, सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना और आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने टीम को निर्देश दिए कि इस अभियान को बूथ स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची समेत सुनील कोठारी, हेमंत विजयवर्गीय, आशीष और रामजी दुसेजा जैसे प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।