जोधपुर में ‘नमो युवा रन’: जोश और उमंग से दौड़े सैकड़ों युवा

जोधपुर में ‘नमो युवा रन’: जोश और उमंग से दौड़े सैकड़ों युवा
image source : via Hindusthan samachar
  • जोधपुर में ‘नमो युवा रन’ मैराथन में युवाओं का जोश देखने लायक रहा
  • गजेंद्र सिंह शेखावत युवाओं के साथ दौड़े, दिया फिट रहने का संदेश
  • भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ बोले, आत्मनिर्भर भारत ही सच्चा लक्ष्य

‘Namo Yuva Run’ Energizes Jodhpur Youth  : जोधपुर की सड़कों पर रविवार सुबह युवाओं का उत्साह चरम पर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में सेवा पखवाड़ा और सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत “नमो युवा रन” मैराथन का आयोजन हुआ। सैकड़ों युवाओं ने उमंग और जोश से दौड़ लगाई।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत न केवल रन में शामिल हुए, बल्कि युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़े भी। उन्होंने कहा कि भारत जिस गति से आगे बढ़ रहा है, उसके लिए सभी को तंदुरुस्त रहना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नारे “खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया” को दोहराते हुए कहा कि फिट इंडिया मिशन इसी सोच का हिस्सा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गौशाला मैदान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम दैनिक उपयोग की हर वस्तु का उत्पादन अपने देश में करेंगे और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देंगे।

यह भी पढ़े : सीकर में सीएम का नशामुक्ति संकल्प: युवाओं को दिलाई शपथ

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि 8 साल के बच्चों से लेकर 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक तक रन में शामिल हुए, यह भारत की शक्ति और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने आयोजन सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

“नमो युवा रन” के.एन. कॉलेज चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, अजीत भवन रोड, भाटी चौराहा, खास बाग चौराहा, पुलिस लाइन से होते हुए गौशाला मैदान तक आयोजित हुई।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, महापौर वनिता सेठ, विधायक देवेन्द्र जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। युवाओं ने इसे उत्सव की तरह मनाया और प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु की कामना की।