सात अलग अलग कलेक्शन के जरिए बिखेरी राजस्थानी छठा
मुंबई। मुंबई में आयोजित हुए प्रतिष्ठित ग्लोबल इंडिया कॉउचर वीक (जीआईसीडब्ल्यू) में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर, कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट के छात्रों ने रैंप पर उतरकर सात कलेक्शन पेश करके अपनी मॉडलिंग प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राजस्थान की संस्कृति और छठा को जीवंत कर दिया।
छ़ात्रों को प्रोफेशनल मॉडल की तरह रैप पर सधी कैटवॉक कर माहौल को ग्लैमरस बना दिया, वहीं उन्हें प्रोफेशनल मॉडल की तरह कैटवॉक करता देख वहां मौजूद सभी फैशन लवर्स और गेस्ट भी उनकी प्रतिभा के कायल हो गए। प्रेजेंटेशन में मैंरिवानी, ‘सेक्रेड करंट्स, ‘सेराफिन, ग्रैफिटी, रंगरेज़, क्रोमेटिक नॉट्स, ग्रैफिटी जैसे सात एक्सक्लूजिव कलेक्शन शामिल थे।
कलेक्शन में ढाला राजस्थान की पारंपरिक कला और फैशन को
जिसकी शुरुआत मैं रिवानी से हुई जो टाइमलेस एलिगेंस बनी ठनी से प्रेरित थी। इसके बाद ‘सेक्रेड करंट्स’ पेश किया गया जो गंगा के आध्यात्मिक प्रवाह से प्रेरित था और सेराफिन, जो अदृश्य किन्तु पावरफुल एयर एलिमेंटस के एक उत्सव के रूप में पेश किया गया। यह प्रेजटेंशन रंगरेज़ के साथ जारी रही, जिसने जयपुर के प्रतिष्ठित पत्रिका गेट की भव्यता को कंटेपरी फैशन में ट्रांसफोर्म किया।
वहीं क्रोमेटिक नॉट्स कलेक्शन के जरिए बंधेज और टाई-डाई परंपरा को जीवंत कर दिया। शो के दौरान एक बोल्ड टिवस्ट भी आया जब ग्रैफिटी कलेक्शन ने स्ट्रीट आर्ट की कच्ची ऊर्जा को नए सिरे से आकृतियों में ढाल दिया। जबकि ‘हेरिटेज इन मोशन’ ने पैतृक शिल्प कौशल को आधुनिक गति-अनुकूल डिज़ाइनों के साथ मिक्स किया। इन कलेक्शंस के माध्यम से परंपरा और आधुनिकता के एक सहज संतुलन को दर्शाकर संस्थान की नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जताई।