इंडिया कॉउचर वीक में एनआईएफ और कमला पोद्दार के छात्रों का रैंप पर दिखा ग्लैमरस अंदाज

India Couture Week
India Couture Week

सात अलग अलग कलेक्शन के जरिए बिखेरी राजस्थानी छठा

मुंबई। मुंबई में आयोजित हुए प्रतिष्ठित ग्लोबल इंडिया कॉउचर वीक (जीआईसीडब्ल्यू) में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर, कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट के छात्रों ने रैंप पर उतरकर सात कलेक्शन पेश करके अपनी मॉडलिंग प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राजस्थान ​की संस्कृति और छठा को जीवंत कर दिया।

NIF and Kamala Poddar students on the ramp at India Couture Week
India Couture Week

छ़ात्रों को प्रोफेशनल मॉडल की तरह रैप पर सधी कैटवॉक कर माहौल को ग्लैमरस बना दिया, वहीं उन्हें प्रोफेशनल मॉडल की तरह कैटवॉक करता देख वहां मौजूद सभी फैशन लवर्स और गेस्ट भी उनकी प्रतिभा के कायल हो गए। प्रेजेंटेशन में मैंरिवानी, ‘सेक्रेड करंट्स, ‘सेराफिन, ग्रैफिटी, रंगरेज़, क्रोमेटिक नॉट्स, ग्रैफिटी जैसे सात एक्सक्लूजिव कलेक्शन शामिल थे।

Global India Couture Week
Global India Couture Week

कलेक्शन में ढाला राजस्थान की पारंपरिक कला और फैशन को

India Couture Week
Global India Couture Week

जिसकी शुरुआत मैं रिवानी से हुई जो टाइमलेस एलिगेंस बनी ठनी से प्रेरित थी। इसके बाद ‘सेक्रेड करंट्स’ पेश किया गया जो गंगा के आध्यात्मिक प्रवाह से प्रेरित था और सेराफिन, जो अदृश्य किन्तु पावरफुल एयर एलिमेंटस के एक उत्सव के रूप में पे​श किया गया। यह प्रेजटेंशन रंगरेज़ के साथ जारी रही, जिसने जयपुर के प्रतिष्ठित पत्रिका गेट की भव्यता को कंटेपरी फैशन में ट्रांसफोर्म किया।

Global India Couture Week
Global India Couture Week

वहीं क्रोमेटिक नॉट्स कलेक्शन के जरिए बंधेज और टाई-डाई परंपरा को जीवंत कर दिया। शो के दौरान एक बोल्ड टिवस्ट भी आया जब ग्रैफिटी कलेक्शन ने स्ट्रीट आर्ट की कच्ची ऊर्जा को नए सिरे से आकृतियों में ढाल दिया। जबकि ‘हेरिटेज इन मोशन’ ने पैतृक शिल्प कौशल को आधुनिक गति-अनुकूल डिज़ाइनों के साथ मिक्स किया। इन कलेक्शंस के माध्यम से परंपरा और आधुनिकता के एक सहज संतुलन को दर्शाकर संस्थान की नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

ग्लोबल इंडिया कॉउचर वीक में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर, कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट के छात्रों ने मॉडलिंग प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
ग्लोबल इंडिया कॉउचर वीक में एनआईएफ ग्लोबल जयपुर, कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट के छात्रों ने मॉडलिंग प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया