रक्षाबंधन पर राजस्थान की महिलाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सौगात

रक्षाबंधन
रक्षाबंधन

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर, राजस्थान की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि प्रदेश की महिलाएं इस वर्ष रक्षाबंधन (9 अगस्त) और उसके अगले दिन (10 अगस्त) को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों में दो दिन तक निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

यह सुविधा राज्य की सीमा के भीतर राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में लागू होगी। इस पहल का उद्देश्य बहनों को रक्षाबंधन पर अपने भाइयों के घर जाने और पर्व मनाने में सुविधा प्रदान करना है। सरकार का यह कदम महिलाओं के प्रति सम्मान और उनकी सुविधा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल से जनसुनवाई बनी सुशासन की नई मिसाल