- पेंशनर्स ने RGHS में आ रही समस्याओं पर रखा पक्ष
- सीईओ अटल ने 2 दिन में पेंडिंग केस निपटाने का दिया निर्देश
- यूरोलॉजी व दवाइयों की समस्या पर कड़े कदम का आश्वासन
Pensioners raise RGHS: जयपुर। राजस्थान पेंशनर समाज के प्रदेश प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौर और RSHAA के सीईओ हरजीराम अटल से मुलाकात की। इस दौरान ओपीडी राशि वृद्धि में हो रही देरी, दवाइयों की उपलब्धता, यूरोलॉजी उपचार और रिइम्बर्समेंट जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सीईओ अटल ने स्पष्ट किया कि ओपीडी राशि वृद्धि के सभी लंबित मामलों को दो दिन में निपटा दिया जाएगा। वहीं, अस्पतालों द्वारा मुफ्त यूरोलॉजी उपचार न देने पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया। दवाइयों को लेकर उन्होंने कहा कि अगर किसी फार्मा स्टोर ने सामान्य पर्ची पर दवाई देने से इंकार किया, तो उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े :भजनलाल शर्मा ने दी धामी को शुभकामनाएं
इसके अलावा जिला स्तर पर RGHS संबंधित बैठकों को नियमित करने की बात भी उठी। सीईओ ने बताया कि जिला कलेक्टरों को इस बारे में पत्र भेजे जा चुके हैं और कई जगह बैठकें आयोजित भी हो चुकी हैं। पेंशनर समाज ने सभी जिला अध्यक्षों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने जिलों में ऐसी बैठकें सुनिश्चित करवाएं।
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष गोपाल खाम्बरा, कार्यालय सचिव प्रहलाद शर्मा और नवल डनवाल शामिल रहे।