स्वाधीनता दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्मिक हुए सम्मानित

स्वाधीनता दिवस
स्वाधीनता दिवस

जयपुर। 79वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने शुक्रवार को राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में शासन सचिवालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र सेवा और संवैधानिक मूल्यों के प्रति निष्ठा बनाए रखने का संकल्प दिलवाया।

स्वाधीनता दिवस
स्वाधीनता दिवस

समारोह में राज्य के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को योग्यता सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रमेश गुर्जर, वरिष्ठ सहायक रिंकू मीणा, कनिष्ठ सहायक मुकेश मीणा एवं रोहित उमरवाल, बृजमोहन मीणा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृष्ण कान्त पाठक (शासन सचिव कार्मिक विभाग), कजोड़मल मीणा (अध्यक्ष राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ जयपुर) उपस्थित रहे।

स्वाधीनता दिवस
स्वाधीनता दिवस

यह भी पढ़ें ; शिक्षा से ही गरीबी दूर होगी : बागडे