जयपुर। श्राद्ध पक्ष के पावन अवसर पर जयपुर स्थित गोविंद देवजी मंदिर में पितृ तृप्ति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह महायज्ञ श्राद्ध पक्ष के तीनों रविवारों को संपन्न होगा, जिसमें श्रद्धालु अपने दिवंगत पितृगणों की स्मृति में हवन में आहुतियां प्रदान कर सकेंगे। मंदिर प्रबंधन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।
भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू हो रहे श्राद्ध पक्ष और चन्द्रग्रहण के उपलक्ष्य में, पहला पितृ तृप्ति गायत्री महायज्ञ 7 सितंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगा। यह महायज्ञ श्री मन्माध्व गौड़ेश्वराचार्य महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में संपन्न होगा। जिन श्रद्धालुओं का श्राद्ध पूर्णिमा को है, उनके पितृगणों के लिए विशेष आहुतियां दिलवाई जाएंगी। हवन सामग्री भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि 7 सितंबर को जिनका जन्मदिन या विवाह दिवस है, उनके लिए विशेष संस्कार हवन के साथ संपन्न कराया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को युग निर्माण सत्संकल्प पत्रक एवं गायत्री चालीसा भेंट स्वरूप प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, श्राद्ध पक्ष में 14 और 21 सितंबर को भी गोविंद देवजी मंदिर में निःशुल्क हवन का आयोजन किया जाएगा। यह पहल श्रद्धालुओं को अपने पितरों को श्रद्धापूर्वक याद करने और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का अवसर प्रदान करेगी।
यह भी पढ़े :टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया ऑल-न्यू LPT 812, मुनाफे में नए मानक स्थापित किये