जयपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में 26 और 27 अगस्त 2025 को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्थाएं लागू करने की घोषणा की है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात एवं प्रशासन) योगेश दाधीच ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुविधा देने और ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए पार्किंग, नो-पार्किंग और डायवर्जन की विस्तृत योजना बनाई गई है।
पार्किंग व्यवस्था
टोंक रोड और भवानी सिंह रोड से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन सुबोध कॉलेज परिसर में पार्क करेंगे।जेएलएन मार्ग, शांति पथ और जवाहर नगर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में रहेगी। गोविंद मार्ग, रामनिवास बाग और परकोटे से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन धर्मसिंह सर्किल से मोतीडूंगरी रोड, आरोग्य पथ होकर पुलिस मेमोरियल से पहले जेएलएन मार्ग की सर्विस लेन पर एक लाइन में पार्क करेंगे।
नो-पार्किंग जोन
आरोग्य पथ से गांधी सर्किल तक जेएलएन मार्ग। पृथ्वीराज टी. प्वाइंट से रामबाग चौराहा (टोंक रोड)। त्रिमूर्ति सर्किल से राजापार्क चौराहा (गोविंद मार्ग)। रामबाग चौराहा से जेडीए चौराहा, और जेडीए चौराहा से तुलसी सर्किल तक।
डायवर्जन योजना
26 अगस्त सुबह 11 बजे से 27 अगस्त को आयोजन समाप्ति तक त्रिमूर्ति सर्किल से जेडीए चौराहा, आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर और धर्मसिंह सर्किल से गणेश मंदिर तक का मार्ग बंद रहेगा। वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। नारायण सिंह तिराहा से त्रिमूर्ति सर्किल की ओर जाने वाला ट्रैफिक आवश्यकतानुसार पृथ्वीराज टी. प्वाइंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। गांधी सर्किल से जेडीए चौराहा जाने वाला ट्रैफिक गांधी नगर मोड़ और रॉयल्टी तिराहा (अरण्य भवन) की ओर मोड़ा जा सकेगा।रामबाग चौराहा से जेडीए चौराहा, और पोलो सर्किल से रामबाग चौराहा जाने वाले वाहनों को समानांतर मार्गों पर भेजा जाएगा। टोंक रोड पर दबाव अधिक होने पर पृथ्वीराज टी. प्वाइंट से रामबाग चौराहा जाने वाला ट्रैफिक पृथ्वीराज रोड पर डायवर्ट होगा।
बस परिचालन
टोंक रोड पर दबाव अधिक होने पर गोपालपुरा से यादगार तिराहा आने वाली बसें लक्ष्मी मंदिर से सहकार मार्ग पर चलाई जाएंगी। यादगार तिराहा से गोपालपुरा की ओर जाने वाली बसें अशोका टी. प्वाइंट से अशोका मार्ग पर संचालित होंगी। दिल्ली रोड से सिंधी कैंप आने वाली रोडवेज बसें चंदवाजी से एक्सप्रेस हाईवे, सीकर रोड, चौमूं तिराहा, पानीपेच, कलक्ट्री सर्किल होते हुए सिंधी कैंप आएंगी। सिंधी कैंप से दिल्ली और आगरा रोड की ओर जाने वाली बसें वनस्थली मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमआई रोड, गुरुद्वारा मोड़, टीपी नगर होकर दिल्ली रोड जाएंगी।आगरा रोड से सिंधी कैंप आने वाली बसें रोटरी सर्किल, जवाहर नगर बाईपास, झालाना रोड, ओटीएस चौराहा, बजाज नगर तिराहा, सहकार मार्ग, बाईस गोदाम, चौमूं हाउस चौराहा होते हुए सिंधी कैंप पहुंचेंगी।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं
जेसीटीएसएल द्वारा रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग से त्रिमूर्ति सर्किल तक और मालवीय नगर पुलिया से जेडीए चौराहा तक बस सेवा चलाई जाएगी। दिव्यांग और वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन ने पार्किंग स्थलों से मंदिर तक निशुल्क ई-रिक्शा सेवा की व्यवस्था की है।जेएलएन मार्ग पर अधिक भीड़ को देखते हुए मानसरोवर, सांगानेर और जगतपुरा क्षेत्र से परकोटे की ओर जाने वाले वाहन चालकों को टोंक रोड का अधिक प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
आमजन से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था में सहयोग करें और यथासंभव वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।