पुलिस ने ‘फिट इंडिया’ अभियान के तहत साइकिलिंग और योगा का आयोजन किया

'फिट इंडिया'
'फिट इंडिया'

जयपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों का पालन करते हुए, रविवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए योगा और साइकिलिंग में हिस्सा लिया।

‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ का संदेश

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का हिस्सा है। इसका उद्देश्य पुलिस जवानों के बीच फिटनेस को बढ़ावा देना और ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ के संदेश को आम जनता तक पहुँचाना है, ताकि फिटनेस सभी के दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन सके।

योगा और साइकिलिंग में पुलिसकर्मियों की भागीदारी

 'फिट इंडिया'
‘फिट इंडिया’

इस कार्यक्रम के तहत पुलिस कमिश्नरेट में 700 से अधिक जवानों ने योगाभ्यास किया। इसके साथ ही, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एक साइकिल दल को बीसलपुर के लिए रवाना किया गया।

स्वयं पुलिस कमिश्नर जोसफ के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और जवानों ने कमिश्नरेट से अजमेरी गेट, छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ होते हुए चारदीवारी का चक्कर लगाया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, जिसमें सीएलजी सदस्य और व्यापारी भी शामिल थे।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच, राजेश कुमार कांवत, हनुमान प्रसाद मीणा, करण शर्मा, सुमित मेहरडा सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : हेरिटेज नगर निगम आयुक्त ने शहर की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम का किया निरीक्षण