सत्र पूर्व भाजपा बैठक : विधायकों की नाराज़गी दूर करेंगे मुख्यमंत्री, जिलाध्यक्ष देंगे रिपोर्ट

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर। 1 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्टी विधायकों, सांसदों और पूर्व प्रत्याशियों से सीधा संवाद करने का निर्णय लिया है। सीएम का यह संवाद कार्यक्रम 25-26 अगस्त को सोमवार और मंगलवार को पूरे दिन सीएमआर (मुख्यमंत्री निवास) पर चलेगा। इसे विधायकों की नाराजगी दूर करने और सत्र में पार्टी एकजुटता बनाए रखने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

विधायकों की नाराजगी दूर करने की कोशिश

प्रदेश में कई भाजपा विधायक बार-बार सार्वजनिक मंचों और पार्टी बैठकों में अपनी ही सरकार में सुनवाई नहीं होने की शिकायत कर चुके हैं। ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा सत्र से पहले संवाद का यह मंच तैयार किया है ताकि असंतोष को कम किया जा सके और सत्र के दौरान पार्टी के भीतर किसी तरह का असंतुलन न दिखे।

कार्यक्रम का शेड्यूल

संवाद की शुरुआत 25 अगस्त को सोमवार सुबह कोटा लोकसभा क्षेत्र से होगी। पहले सत्र में कोटा, झालावाड़, टोंक-सवाईमाधोपुर, भरतपुर और करौली-धौलपुर के सांसद, विधायक और पूर्व प्रत्याशी शामिल होंगे। 25 अगस्त शाम को होने वाले सत्र में उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और भीलवाड़ा के सांसद-विधायक बुलाए गए हैं। 26 अगस्त मंगलवार को शेष लोकसभा क्षेत्रों के सांसद, विधायक और प्रत्याशी नेताओं से संवाद होगा। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे।

जिलाध्यक्ष पेश करेंगे विधायकों का रिपोर्ट कार्ड

संवाद कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्षों को भी बुलाया है। वे अपने जिले के विधायकों की सक्रियता और पार्टी कार्यक्रमों में भागीदारी का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। यह इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार प्रस्तावित है और केंद्रीय नेतृत्व पहले ही साफ कर चुका है कि सक्रिय विधायकों को ही मंत्रिमंडल में प्राथमिकता दी जाएगी।

मंत्रियों की कार्यशैली पर भी असंतोष

भाजपा विधायकों की नाराजगी केवल सुनवाई न होने तक सीमित नहीं है। कई विधायक मंत्रियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठा चुके हैं। हाल ही में लालसोट विधायक रामबिलास मीणा ने सार्वजनिक रूप से यूडीएच राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि वे सीएम से उनकी शिकायत करेंगे। पिछले संवाद कार्यक्रम में भी कई विधायकों ने मंत्रियों और अधिकारियों के उत्तरदायित्व न निभाने की शिकायत की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को निर्देश दिए थे कि वे विधायकों से नियमित संवाद बनाए रखें और क्षेत्र की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें ; 25 और 26 अगस्त को स्कूलों में अवकाश, जयपुर कलक्टर ने जारी किए आदेश